A collection of my random thoughts and clicks. And here I get misquoted...by myself!!!
Thursday, June 29, 2017
Removal of CEO a perfect change towards stronger Uber
Friday, June 23, 2017
Future of Uber Sans Kalanick

Tuesday, June 13, 2017
Thursday, June 1, 2017
Wednesday, May 24, 2017
Thursday, May 18, 2017
Saturday, April 29, 2017
जाने दो
विदा की बेला में,
रुकने की बात करके,
फिर से मुझे जांच रहे हो?
बहुत दिन रहे हम साथ,
अब घर जाने दो!
देखो ये आंखें तुम्हारी,
छलकने को हैं,
मेरी राह में कोहरा छा जाएगा,
मैं तो स्वयं ही अवश, शिथिल हो रहीं हूँ....
फिर से मुझे कातर मत बनाओ,
पोंछ लो अपनी आँखें,
मुझे घर जाने दो!
बहुत कुछ कहना था अभी भी,
तुम्हें भी और मुझे भी,
पर अब सबकुछ यहीं पर खत्म करें,
की शेष रह जाए कुछ हिसाब,
तभी तो, हम फिर मिलेंगे!
प्यार से मिल लो एक बार,
और जाने दो,
बहुत दिन रहे हम साथ,
अब घर जाने दो!
मुझे जाने दो!
- अम्मा
हां सच है, कहना तो बहुत कुछ था। तुमसे सुनना भी था। मिलेंगे तो ज़रूर हम कहीं। लेकिन वो एक बार प्यार से ना मिलना, एक बार तुम्हारा हाथ ना पकड़ना, एक बार....आखरी बार...तुम्हारा माथा ना चूमना....हमेशा खलेगा। हमेशा रुलाएगा। क्या सही था और क्या गलत, वो दोराहा तो बहुत पीछे छूट गया। अब सिर्फ तुम्हारी बातें, तुम्हारा प्यार याद है।
जब भी मुझे जाना हो, तो तुम आना और मेरी उंगली थाम के ले जाना। बहुत बातें करेंगे।
Friday, April 21, 2017
Wednesday, February 1, 2017
Sunday, January 1, 2017
Thursday, December 15, 2016
Bye Malaysia, Hello India
Last 5+ years in Malaysia were great. Thank you Malaysia/Kuala Lumpur for treating us so well. And thank you B-9-6 Mont Kiara Pelangi, our address for the last 5 years. I have never stayed in one house for so long. Ananya grew up in the house/city/country and there are so many memories. It will always have a special place in our hearts.
Though Malaysia is a great place to live and we enjoyed our stay in the country, there is one problem with the place....it is not India and so, it is not home.
It took a while to find a way back to India. It was a long and difficult process. When we finally figured a way, we realized that there was an easier/simpler way, which was always there/available!!!
Nevertheless, I am back where I belong. INDIA. Though we (Roshni and I) have jumped right in the middle of the 'cash crunch', we are looking forward to every bit of it. The returning NRI in me does kick in from time to time. "So much pollution", "look how that bugger is driving..oh there is one more....wait...everyone is driving like that!!!" "Power cut!!!" But I am so happy to be back!!!
Pune will be our new home. Its a city that has always attracted me. I had an option to pick from Gurgaon, Mumbai, Chennai, Bangalore, Kolkata and Pune. It was an easy decision. A new city, a new adventure. Have some friends in the city and others are a visa-less travel away :)
#JeenaYahaanMarnaYahaan #India
Sunday, December 4, 2016
Will miss you B-9-6
Wednesday, November 2, 2016
Manish Pandey: Worth Investing
Sunday, October 23, 2016
Wednesday, September 21, 2016
Monday, September 19, 2016
जाने से पहले कई सालों में,
एक तरह से तुम थी नहीं,
तो लगता ही नहीं की,
अब तुम हो नहीं,
उन बीते हुए सालों में,
तुम भले साथ थी नहीं,
लेकिन पता था की तुम हो,
तो लगता है की तुम हो, अब भी हो
बहुत कुछ कहा तुमसे और कुछ नहीं कह पाया। कही और अनकही किसी बात का आज मलाल नहीं है। बस आखरी के कुछ दिनों में एक बार हाथ न पकड़ पाने, एक बार 'bye' ना कर पाने का गम हमेशा रहेगा। हमेशा रुलायेगा। लगा नहीं था की तुम चली जाओगी। लगा था की फ़िर मिलेंगे हम। कुछ दिन रही तुम....शायद इंतज़ार किया तुमने। बाकी किसी भी बात का नहीं, क्योंकि हमको पता है की तुम समझी.....लेकिन उस इंतज़ार करवाने के लिए और हाथ ना पकड़ पाने के लिए हम सच में sorry हैं।
कई बार अकेले में तुमको पुकारा है। हो सके तो मिल लेना हमसे। हम तो खोजते हुए आएंगे ही।